
बीना के खिमलासा में एक युवक शराब के नशे में फांसी के फंदे पर झूल गया। जब मृतक का बड़ा भाई ऊपर वाले कमरे में पहुंचा तो उसका छोटा भाई फंदे पर छटपटा रहा था। फिर शोर मचाकर उसने अन्य लोगों को बुलाया। उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
फंदे पर छटपटा रहा था मेरा छोटा भाई
खिमलासा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी मंदिर के पास रहने वाले दीपक पिता बबलू कुशवाहा (21) ने अज्ञात कारण के चलते अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई पंकज कुशवाहा ने बताया कि हम दोनों भाई खिमलासा में चाट का ठेला लगाते हैं। बीती रात ठेला बंद करके हम दोनों भाइयों ने घर में सामान रखा।
इसके बाद उसका छोटा भाई दीपक कहीं चला गया था। कुछ देर के बाद भाई घर आ गया और सीधे ऊपर वाले कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि नीचे के कमरे हम अपने माता-पिता के साथ टीवी देख रहे थे कि तभी कुर्सी गिरने की आवाज को सुनकर हम लोग ऊपर वाले कमरे में पहुंचे तो होश उड़ गए, उसका भाई छटपटा रहा था।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में भाई ने तोड़ा दम
मृतक के भाई पंकज कुशवाहा ने बताया कि भाई फांसी के फंदे पर छटपटा रहा था। भाई को फंदे से उतारा तो वह तड़पता रहा। इसके बाद उसे तुरंत खुरई सिविल अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर शहरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीएम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अब मामले में खिमलासा पुलिस जांच करेगी। मृतक के भाई पंकज कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई घंटे के बाद उसके भाई का पीएम कराया गया है।
पीएम को लेकर कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दे रहा था। काफी प्रयासों के बाद मंगलवार की दोपहर को भाई का पीएम हो सका। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही उसकी दादी का देहांत हुआ था और अब भाई की मौत हो गई है।