
सागर के मोतीनगर क्षेत्र के बालाजी वेयरहाउस में मंगलवार को सांप घुस गया। सांप बोरियों के बीच छिपा बैठा था। हम्माल वेयरहाउस में पहुंचे और बोरियां उठाने लगे तो उन्होंने सांप देखा। सांप देखते ही हड़कंप मच गया। हम्माल दौड़कर बाहर आ गए। उन्होंने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर बबलू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया।
3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ाया
रेस्क्यू के दौरान सांप बोरियों के बीच बैठा था। जैसे ही स्नेक कैचर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बोरियों के बीच खाली जगह में अंदर चला गया। सैकड़ों की संख्या में रखी बोरियों के बीच सांप घूमता रहा, जिसके बाद हम्मालों से बोरियों को हटवाया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा जा सका।
स्नेक कैचर बबलू ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है। वह करीब 5 फीट लंबा है। यह सांप बेहद जहरीला होता है। मंगलवार को सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय तेज ठंड पड़ रही है। ऐसे में धूप सेंकने के लिए सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। अंधेरे वाली जगह पर आने-जाने में सावधानी बरतना चाहिए।