
बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ दमोह जिले के बांदकपुर में विराजमान भगवान जागेश्वर नाथ धाम में नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त पैदल और दो पहिया और चार पहिया वाहन से बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे। सुबह करीब 4:00 बजे पट खुलते ही यहां हजारों की संख्या में लोग भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया।
बुधवार सुबह से लगातार एक सी भीड़ बनी हुई है। दोपहर के बाद भीड़ कुछ कम हुई है। लेकिन रात तक इसी तरह भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आते रहेंगे।
मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाठक ने बताया की हर साल नए वर्ष के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचती है। इसलिए मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो। कतार में लगकर सभी लोगों ने सुबह से बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और यही क्रम अभी भी चल रहा है।
कुंडलपुर में लोगों ने किए बड़े बाबा के दर्शन
इसके अलावा दमोह जिले के कुंडलपुर जैन तीर्थ में भी नए साल के मौके पर जिले के अलावा आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग बड़े बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
साथ ही दमोह शहर के प्रमुख जटाशंकर धाम में भी सुबह से लोग अपने परिवार के साथ भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां पर भी दिनभर लोग भोलेनाथ की पूजा करने के लिए पहुंचते रहेंगे।
