
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने भी कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
रेलवे के अधिकारियों की एक बड़ी टीम प्रयागराज के लिए रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही, पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए जबलपुर, कटनी और सतना में वार रूम बनाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और श्रद्धालुओं की मदद में कोई देरी न हो। जबलपुर मंडल के डीआरएम, कमल किशोर तलरेजा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
डीआरएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वार रूम में 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती रहेगी, और हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की मदद में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जबलपुर, सतना, और कटनी के वार रूम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इस दौरान, ट्रेन प्लेटफार्म से संबंधित, पानी, चिकित्सा, और अन्य शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को दर्ज करें और वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर सूचित करें।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि प्रयागराज के सबसे नजदीकी स्टेशन सतना पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव रहेगा। कुंभ मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर, सतना स्टेशन को प्रबंधित करना एक चुनौती होगा। प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए आसपास टेंट लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं को टेंट में रोका जाएगा और ट्रेन के आगमन पर उन्हें सीधे ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा।
रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (12 सेवाएं):
- 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक, प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी (06 सेवाएं)।
- 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक, प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी (06 सेवाएं)।
स्टॉपेज– – मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिज़ापुर और चुनार।
सोगरिया-बनारस-सोगरिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं):
- 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक, प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी (07 सेवाएं)।
- 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 18 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक, प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी (07 सेवाएं)।
स्टॉपेज– अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार।