
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति और लंबे समय से छात्रों के खराब परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लेकर विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए। इतना ही नहीं, जब उन्होंने कुलसचिव से बात करने की कोशिश की और वह मिलने नहीं आए, तो कार्यकर्ता जबरन उनके केबिन में घुस गए।
एनएसयूआई का आरोप है कि कई छात्रों को परीक्षा देने के बावजूद जीरो नंबर दिए गए हैं। एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों के सामने ही उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाए, तभी यह प्रदर्शन समाप्त होगा।
