
दमोह। शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र मैं आने वाले अति संवेदनशील इलाके में पुलिस चौकी जो पिछले कई वर्षों से शहर के कसाई मंडी इलाके में निर्मित हैं जिसमें तैनात ए एस एफ के जवान सदैव ड्यूटी रत रहते हैं और इस चौकी का निर्माण उस समय कराया गया था जब कसाई मंडी इलाके में खुले आम गौकशी की जाती थी और इन्हें सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त था चौकी के थोड़े ही आगे स्लॉडर हाउस बना हुआ था लेकिन लोगों के आरोप रहते थे कि यहां बने स्लाडर हाउस में अवैध रूप से गौकशी की जाती है और लोगों की गाय चुरा कर भी काटी जाती थी यही वजह थी कि दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति हमेशा निर्मित रहती थी दो समुदाय के बीच कभी कोई संघर्ष की स्थिति पैदा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर चौकी बनाई गई थी 1995,96 के करीब पिछले 30-35 सालों पहले बनी चौकी जो जर्जर हालत में हो चुकी थी जिसमें ड्यूटी करने वाले सिपाहियो का बैठ पाना भी मुश्किल हो गया था जिसका जीणोद्धार कर चौकी को पहले जैसा बनाया गया जिसका
आज जीर्णोद्धार हो जाने पर निरीक्षण के लिए दमोह विधायक जयंत मलैया और पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पहुंच कर सही तरीके से कसाई मंडी पुलिस चौकी संचालित हो इसके आवश्यक निर्देश दिए बता दे की कसाई मंडी इलाके में घटना की रोकथाम के लिए व्यवस्थित चौकी सही रूप से संचालित हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने ध्यान देकर स्थानीय पार्षद श्रीमती कविता राय और आरक्षक आकाश पाठक ने विशेष योगदान देकर चौकी को जीणोद्धार करने में विशेष भूमिका निभाई. साथ ही पार्षद द्वारा मिनी हाईमार्क्स लाइट की भी व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज, पार्षद कविता राय, संजय सेन, प्रधान आरक्षक घासीराम, भागवत आरक्षक आकाश पाठक, आरक्षक ओमप्रकाश और स्थानीय जन मौजूद रहे।