
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से बाघिन पी-141 का एक और शानदार वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघिन को एक हिरण के बच्चे का शिकार मुंह में दबाए हुए पर्यटकों की जिप्सी के सामने से सड़क पार करते देखा गया। पर्यटकों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कोर क्षेत्र पीपरटोला में हुआ शिकार का नजारा
बाघिन पी-141 के करीब आठ महीने के चार नन्हे शावक भी हैं, जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-141 और पी-151 के छोटे-छोटे शावक हैं। इनके शिकार की जिम्मेदारी उनकी मां पर होती है। कुछ ऐसा ही दृश्य पीटीआर के कोर क्षेत्र पीपरटोला में सोमवार शाम देखने को मिला, जब पर्यटक वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे थे।
पीटीआर में 100 के करीब छोटे-बड़े बाघ मौजूद
घास के मैदान में बाघिन को एक हिरण के बच्चे का शिकार कर उसे मुंह में दबाए हुए देखा गया। बाघिन ने पर्यटकों की जिप्सियों के सामने से सड़क पार की, जिसका वीडियो पर्यटकों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ऐसे दुर्लभ वीडियो बहुत कम देखने को मिलते हैं। फिलहाल, पीटीआर में लगभग 100 छोटे-बड़े बाघ मौजूद हैं। यही वजह है कि यहां से हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं।