
सागर में शनिवार को एक धार्मिक स्थल (मंदिर) में तोड़फोड़ की घटना के बाद हुए विवाद में सुलह हो गई है। मामला सुलझने के बाद घटना के चौथे दिन मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र का बाजार खुला। इस दौरान सराफा बाजार, इतवारा बाजार, बंडा बाजार समेत आसपास के इलाकों की दुकानें खुलीं, जिससे बाजार में रौनक लौट आई। सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई। हालांकि इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल सड़कों पर गश्त करता नजर आया।
हालांकि, संवेदनशील इलाकों के प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात रहा लेकिन लोग बिना किसी डर के बाजार में निकले। इसी दौरान जिस धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई, वहां प्रशासन की मौजूदगी में दोनों समाज के प्रमुख लोगों ने पहुंचकर मंदिर की जमीन का नपती कराई। इसके बाद धार्मिक स्थल के लिए जमीन के कागज भी तैयार कराए जाएंगे।
दरअसल, सोमवार को शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों की बीच बातचीत के बाद विवाद खत्म हुआ था। तय हुआ था कि धार्मिक स्थल के लिए 700 वर्ग फीट जमीन रहेगी।
जड़िया और सोनी समाज ने माना आभार, सम्मान किया
तीन दिन तक चले विवाद के बाद मंगलवार को सराफा बाजार खुला और रौनक लौटी। मामला सुलझने पर जड़िया और सोनी समाज ने आभार और सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें धार्मिक स्थल में की गई तोड़फोड़ के विरोध में एकजुट होकर न्याय की लड़ाई लड़ने वालों का सम्मान किया गया। साथ ही समाज का आभार माना गया।
गलियों में गश्त करती रही पुलिस
मामला शांत होने के बाद भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात है। पुलिस के अलग-अलग पाइंट लगाए गए हैं। पुलिस बल निगरानी कर रहा है। साथ ही बाजार में भी भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति न बन सके।
ये था पूरा मामला…
सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र की जड़िया गली में एक मंदिर है, जो सोनी और जड़िया समाज की कुलदेव का मंदिर (कुलदेव की मड़िया) कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी।
आरोप है कि इसी बीच शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद से हंगामा शुरू हुआ। कोतवाली थाने के सामने चक्काजाम हुआ। जिसके बाद तनाव फैला और बाजार बंद हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी मोनू जैन, आदर्श जैन समेत 50 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी मोनू जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
