
Jharkhand Politics रांची में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद वह मोहराबादी मैदान में बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बापू के कातिल जिंदा रहकर आज भी लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि हम सभी एकजुट हैं।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची में कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इस पर राज्य में सियासी हलचल के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना बयान दिया है।
बापू के कातिल आज जिंदा हैं: बन्ना गुप्ता
आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी ‘बापू’ की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। इा दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, हम सारे लोग एकजुट हैं। बापू की आज पुण्यतिथि है। बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। आज भी बाबू के कातिल जिंदा होकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।
सीएम सोरेन ने बापू को दी श्रद्धांजलि
इस बीच हेमंत सोरेन रांची के मोहराबादी स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों संग बैठक की।