
पन्ना जिला जेल में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। साथ ही जेल अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राजाराम भारतीय ने मंगलवार को अचानक जिला जेल पहुंचे। जहां उन्होंने जेल व्यवस्थाओंऔर बंदियों के लिए संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जेल किचन में भोजन व्यवस्था सहित खाने और बंदियों के उपयोग के लिए अनाज की गुणवत्ता देखी।वसाथ ही पुरूष एवं महिला बैरक,जेल अस्पताल, व्हीसी और कियोस्क कक्ष,मुलाकात एवं उद्यमिता कक्ष इत्यादि का भी निरीक्षण कर स्वच्छता व हाईजीन के बारे में जानकारी ली।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने समस्त बंदियों से संवाद कर समस्याएं भी पूछी। उचित मामलों में न्यायालय एवं प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय में अपील के लिए निशुल्क निर्णय प्रति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
यूटीआरसी द्वारा अनुशंसित बंदियों के जमानत और रिहाई की जानकारी लेकर प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा को बंदियों के स्वास्थ्य,खानपान तथा अन्य आवश्यक सुधार के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते भी उपस्थित रहे।