
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में जैन मंदिर में चोरी और भगवान पारसनाथ की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में गुरुवार दोपहर शकल जैन समाज ने कलेक्टर सुधीर कोचर को ज्ञापन सौंपा है। घटना 6- 7 जनवरी रात की है। ज्ञापन में जैन समाज की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो। साथ ही दोबारा ऐसी कोई भी घटना समाज में न हो।
गौरतलब है कि डूमरगांव के जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने 200 ग्राम सोने की जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा, चांदी के छत्र और दान पेटी चोरी कर ली गई थी। साथ ही संगमरमर की भगवान पारसनाथ की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। इसके बाद से जैन समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में जैन समाज के लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।