
बराछ चौकी क्षेत्र में नशेड़ी चाचा ने अपने 16 वर्षीय भतीजे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। मृतक नीलेश वंशकार 10वीं कक्षा का छात्र था, जो अपने घर में पढ़ाई कर रहा था। घटना 9 जनवरी की शाम करीब 6 बजे की है। मौत के कारणों का पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, आरोपी मुकेश वंशकार (20) छत से घर के अंदर घुसा और धारदार कुल्हाड़ी से भतीजे पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को खून से सनी कुल्हाड़ी के साथ भागते देखा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे की हालत में था।
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा और बराछ चौकी प्रभारी शिशिर मंडल सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।