
दमोह में रविवार शाम मारुताल बाइपास पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साली समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान सोनू रजक (27) के रूप में हुई है। वह हरदुआ मुड़र का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार, सोनू अपनी साली पुष्पा रजक (20) के साथ मगरोन से हरदुआ मुड़र जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर नीलेश अहिरवार (18) और कौशल अहिरवार (20) थे। हादसे में सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. यूवी रेड्डी ने उनका इलाज शुरू किया।
जबलपुर नाका चौकी से आरक्षक अजय पटेल, रूपेश यादव और सैनिक सुनील तिवारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में अस्पताल जाकर घायलों से घटना की जानकारी ली। इलाज के दौरान सोनू रजक की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसका पता लगा रही है।