
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने बीना-कटनी मुडवारा रूट पर विशेष मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह अनारक्षित ट्रेन सेवा 14 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी।
ट्रेन शेड्यूल
- ट्रेन नंबर 06603 बीना से कटनी मुडवारा की ओर दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और शाम 8:10 बजे कटनी मुडवारा पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 06604 कटनी मुडवारा से रात 9:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे बीना पहुंचेगी।
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
इस विशेष ट्रेन का ठहराव 25 प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा:बीना, बीना मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, इसरवारा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा खुर्द, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, सगोनी, सलैया, बखलेटा, रीठी और हरदुआ।
यात्रियों के लिए सुविधा
रेल प्रशासन ने इस विशेष सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और किफायती यात्रा प्रदान करना बताया है। यह सेवा यात्रियों की मांग और महाकुंभ के दौरान उनकी आस्था को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।