
जबलपुर एसपी ने अपने विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए देर रात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों (टीआई) का तबादला किया। एसपी संपत उपाध्याय ने कोतवाली थाना प्रभारी भुवन देशमुख को क्राइम ब्रांच भेजा है, जबकि माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है।
इसके साथ ही, बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को खमरिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, क्राइम ब्रांच में तैनात अर्चना जाट को खितौला थाना प्रभारी बनाया गया है।
अन्य टीआई को इन थानों में भेजा गया
- गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे को माढ़ोताल थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा को गढ़ा थाना भेजा गया है।
- पुलिस लाइन में तैनात नितिन कमल को गोरखपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- खमरिया थाना प्रभारी गजवती पुसाम को बेलखेड़ा थाना भेजा गया है।
क्राइम ब्रांच को नई टीम
पुलिस लाइन में तैनात जीपी राजपूत और अनिल पटेल को क्राइम ब्रांच भेजा गया है।