
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर वार्ड में सिगरेट नहीं देने के विवाद में चाकूबाजी और डंडों से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग चाकू, डंडे बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी की रात करीब 11 बजे हरिराम अहिरवार निवासी राजीव नगर वार्ड ने अपनी दुकान बंद की थी। दुकान बंद होने के बाद अजय पटेल अपने साथी शानू उर्फ आदर्श सोनी, यश उर्फ आदर्श सोनी, चैतन्य राजपूत, कृष्णा सोनी के साथ पहुंचा। उसने सिगरेट मांगी। लेकिन हरिराम ने अपनी बंद दुकान खोलकर सिगरेट नहीं दी।
इसी बात पर आरोपी अजय पटेल ने साथी शानू उर्फ आदर्श सोनी, यश उर्फ आदर्श सोनी, चैतन्य राजपूत, कृष्णा सोनी के साथ मिलकर हरिराम और उसके परिवार वालों से गालीगलौज शुरू कर दी। गालियां देने से रोका तो आरोपियों ने चाकू और डंडों से मारपीट की। विवाद होते देख परिवार के लोग बीचबचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में हरिराम अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, बबली अहिरवार, कमला अहिरवार, ज्योति अहिरवार, विनीता अहिरवार घायल हो गईं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी अजय पिता राजू पटेल (20) निवासी राजीव नगर वार्ड, यश उर्फ आदर्श पिता राजेन्द्र सोनी (21) निवासी मोहननगर वार्ड, शानू उर्फ आदर्श पिता दिनेश सोनी (25) निवासी मोहन नगर वार्ड, चैतन्य पिता पुष्पेंन्द्र राजपूत (19) निवासी नरयावाली नाका वार्ड और एक नाबालिग (16) वर्षीय को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं अपराध
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार कर लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में उपयोग चाकू, डंडे जब्त कर लिए हैं। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी अजय के खिलाफ पूर्व से छेड़छाड़, मारपीट समेत 4 अपराध दर्ज हैं। आरोपी यश उर्फ आदर्श सोनी पर 3 और आरोपी शानू उर्फ आदर्श सोनी के खिलाफ एक अपराध दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।