
दमोह के तहसील मैदान में बुंदेली गौरव न्यास का वार्षिक मेला 18 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। मेले का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से मैराथन दौड़ के साथ होगा, जिसे कलेक्टर सुधीर कोचर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन प्रतिभागी प्रमुख चौराहों से होते हुए तहसील मैदान पहुंचेंगे।
बुंदेली गौरव न्यास का यह 12वां वार्षिक मेला है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। मेले में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन में मनोरंजन के विभिन्न साधनों के साथ-साथ खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। स्थानीय बुंदेली व्यंजनों का विशेष आकर्षण रहेगा।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 70 सीसीटीवी लगाए गए हैं। सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। समिति सदस्य प्रभात सेठ ने बताया कि इस बार भी मेले में पारिवारिक माहौल बनाए रखने का विशेष ध्यान रखा जाएगा। भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि मेले के स्वरूप को और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।