
कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा 27 जनवरी को महू में आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से पहले इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी को संविधान की मूल भावना पर बहस की चुनौती दी है।
महापौर भार्गव ने कहा, “राहुल गांधी संविधान की मूल भावना समझे होते, तो वह इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते। वह संविधान के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
महापौर ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कोई भी अभियान लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन संविधान की रक्षा और मजबूत करने का काम जब-जब बीजेपी की सरकार रही, तब तब सबसे ज्यादा हुआ है। फिर वह अटल बिहारी सरकार रही हो या फिर मोदी सरकार हो। राहुल गांधी को संविधान और उसकी रक्षा पर बात करने का अधिकार तब है। जब वह उसके मूल भाव को समझते।
‘राहुल गांधी समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं’
भार्गव ने कहा कि, राहुल गांधी संविधान की रक्षा का ढिंढोरा जो पीट रहे हैं और उस माध्यम से समाज को तोड़ने का काम वह कर रहे हैं, वह देश के लिए बहुत खतरनाक है। अगर वाकई में वह संविधान की चिंता करते हैं तो मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह बहस कर लें, क्योंकि जब-जब कांग्रेस सरकार रही। तब-तब संविधान पतन में गया और उसके मूल भावों की रक्षा नहीं हुई। वहीं जब बीजेपी की सरकार रही तो संविधान कैसे मजबूत हुआ और कैसे उसकी रक्षा हुई इसकी तर्क संगत बात कर लें।
महू में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी इंदौर के नेताओं
महू में होने वाली यात्रा के लिए कांग्रेस ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इंदौर के कांग्रेस नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने 100 गाड़ियां जुटाने का दावा किया। रीना बौरासी ने 150 गाड़ियां और पिंटू जोशी ने 30 बसों से कार्यकर्ताओं को लाने का वादा किया।
भोजन व्यवस्था शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा देखेंगे। यात्रा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को न्योता देंगे और महू में भारी भीड़ जुटाने का प्रयास करेंगे।