
सतना जिले के पुरुसवानी मोहल्ले में साइकिल पंचर बनाने वाले भरत चौधरी पर 50 रुपये मजदूरी मांगने पर अमन बसोर नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। भरत मामूली रूप से घायल हुए। घटना का वीडियो वायरल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सतना जिले में एक साइकिल पंचर बनाने वाले पर ग्राहक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना कोलगवा थाना क्षेत्र के पुरुसवानी मोहल्ले में हुई। भरत चौधरी नाम के दुकानदार ने अमन बसोर नाम के युवक की साइकिल का पंचर बनाया। काम के 50 रुपए मांगने पर अमन ने चाकू निकाल लिया और भरत पर हमला कर दिया। भरत बाल-बाल बच गया, उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार शाम को सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र के पुरुसवानी मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना घटी। 54 वर्षीय भरत चौधरी अपने घर पर ही साइकिल पंचर की दुकान चलाते हैं। अमन नाम का एक युवक अपने दोस्तों के साथ साइकिल का पंचर बनवाने आया। भरत ने पंचर बना दिया और 50 रुपये मेहनताना मांगा।