
सागर में मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम में तैनात नीरज सिंह लोधी ने बंडा एसडीओपी सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी से शिकायत की है। शिकायत पत्र में लोधी ने आरोप लगाया है कि 3 जनवरी को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच एसडीओपी शिखा सोनी और चार पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वैध आदेश के उनके घर वार्ड क्रमांक-13 बंडा पर घुसकर सर्चिंग की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।
जब लोधी के छोटे भाई गजेंद्र लोधी ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। गजेंद्र को उनके सामने घर से बाहर खींच लिया गया और उसकी पत्नी को धक्का देकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और एक पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान को बिखेर दिया।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
लोधी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी 1 लाख 17 हजार रुपए भी ले गए और विरोध करने पर गजेंद्र को गाड़ी में बैठाकर धमकाया। उन्हें एसडीओपी ऑफिस ले जाकर पूछताछ के नाम पर फिर से मारपीट की गई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
एसडीओपी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लोधी ने इस मामले में एसडीओपी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पद और अधिकार का दुरुपयोग किया गया है।


