
डीएसपी भावना दांगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से डायनामाइट के 600 सेल, ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैप समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। अरोपियों से इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
दमोह कोतवाली पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इस मामले में सागर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी भावना दांगी ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि धरमपुरा सीताबावली के पास कार नंबर एमपी 15 सीए 5159 में अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को घेराबंदी कर रोका। कार में सवार नीलेश पिता वृंदावन विश्वकर्मा एवं सतीश पिता भरत विश्वकर्मा निवासी रोन कुमरई, जिला सागर के कब्जे से डायनामाइट के 600 सेल, तीन डोरी के बंडल, ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैप, दो बिट, एक लोहे की रॉड और ड्रिल जब्त की गई। जिसकी कुल कीमत 48 हजार 600 रुपए है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कार को भी जब्त कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई आनंद राज सहित टीम का सहयोग रहा।