
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का 51 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन तेज हो गया है। आंदोलन के दूसरे चरण में संगठन के सदस्यों ने उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के प्रमुख सदस्य दिलीप सेन, प्रवीण सोनी, रजनीश पटेल और नितिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पदोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है। आंदोलन के पहले चरण में कर्मचारियों ने घंटाघर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था।
संगठन के पदाधिकारियों ने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि तीसरे चरण में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अगर मांगे नहीं मानी गई तो चौथे और अंतिम चरण में प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि लंबित मांगों को लेकर लेकर दृढ़ संकल्पित हैं।