
सागर-बीना मार्ग पर मंगलवार रात बेलई घाट रेलवे ओवरब्रिज पर किशनपुरा ग्राम पंचायत की उपसरपंच के पति की बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गया। घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेरखेरी चंपत निवासी दिनेश पिता रामेश्वर प्रसाद गौतम उम्र 54 साल की पत्नी अनीता गौतम किशनपुरा ग्राम पंचायत की उप सरपंच हैं। दिनेश गांव पर ही रहकर खेती करते हैं। वहीं पत्नी व बेटा सागर में रहते हैं। वह परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जाने वाले थे। इसी के चलते वह देर शाम गांव से बाइक पर सवार होकर सागर के लिए निकले। लेकिन गांव से कुछ ही दूरी पर बेलई घाट रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई। घटना में बाइक सवार दिनेश को सीने और सिर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद घायल दिनेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मृतक के बड़े भाई कुंभ में फंसे
परिचितों ने बताया कि दिनेश के तीन भाई हैं। उनके बड़े भाई रिटायर्ड रेंजर जगदीश प्रसाद गौतम पत्नी और अन्य परिजनों के साथ महाकुंभ गए हैं। उन्हें कुंभ में ही अपने भाई दिनेश की मौत की खबर मिली। मौत की खबर सुनकर वह वहां से सागर आने के लिए निकले। लेकिन कुंभ में भीड़ ज्यादा होने और जाम के कारण वह सागर नहीं पहुंच पाए हैं। जगदीश गौतम ने बताया कि प्रयागराज में करोड़ों लोगों की भीड़ है। स्थिति अनियंत्रित होने पर प्रशासन ने लोगों को जहां है वहीं रोक दिया गया। तमाम कोशिश के बाद भी वे सागर के लिए रवाना नहीं हो सके हैं।