
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने बुधवार को अपनी आठवीं कांवड़ पदयात्रा शुरू की। उन्होंने बरमान घाट स्थित मां नर्मदा के तट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और पवित्र जल लेकर बांदकपुर के लिए प्रस्थान किया।
सांसद लोधी 151 किलोमीटर की यह यात्रा अपनी पत्नी और परिवारजनों के साथ पूरी करेंगे। यात्रा का समापन वसंत पंचमी के दिन बांदकपुर में जागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ होगा। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर दमोह जिला भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित कई जनप्रतिनिधि बरमान घाट पर उपस्थित थे। कांवड़ यात्रा के दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे, जिससे स्थानीय लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित होगा।