
छतरपुर में 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। राजनगर थाना क्षेत्र के नांद गांव निवासी लखन यादव ने शनिवार सुबह सल्फास की गोली खा ली। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत उसे राजनगर अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना शनिवार की सुबह की है, जब लखन राजनगर गया था और वापस घर लौटने के बाद उसे उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी
मृतक के चचेरे भाई अरुण यादव ने बताया कि तीन साल पहले एक सड़क दुर्घटना में लखन की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। परिवार ने जमीन बेचकर उसका इलाज कराया था। वह रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहा था, लेकिन लगातार दर्द से परेशान रहता था। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा के अनुसार, पुलिस ने मामले का पंचनामा बना लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।