
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास शनिवार को यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बस के पहिए की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठा बालक घायल हो गया। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ ने बस ड्राइवर को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया है। बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने बैठा गया। वहीं, शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर डिग्री कॉलेज के पास यात्री बस आ रही थी। तभी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार सड़क पर जा गिरा। घटना में बस के पहिए की चपेट में आने से बाइक सवार बबलू यादव निवासी कृष्णगंज वार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठा 7 वर्षीय बालक गंभीर घायल हुआ।
भीड़ ने की बस ड्राइवर की पिटाई
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, गंभीर घायल बालक को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।