
पन्ना टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह पर्यटकों को अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पीपरटोला क्षेत्र में सफारी के दौरान बाघिन पी-141 अपने चार शावकों के साथ पर्यटक वाहनों के सामने प्रकट हुई। यह रोमांचक क्षण पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
लगभग 8 महीने की उम्र के चारों शावक अपनी मां के पीछे-पीछे चलते हुए नजर आए। घास के बीच से अचानक निकलकर जिप्सी के सामने आ जाने से पर्यटकों के लिए यह क्षण डर और रोमांच से भरा था। पन्ना टाइगर रिजर्व में यह बाघ परिवार पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कुछ समय से बाघिन पी-141 और उसके शावक नियमित रूप से पर्यटकों के सामने दिखाई दे रहे हैं, जिससे सफारी का अनुभव और भी यादगार बन जाता है।
वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में 90 से अधिक बाघ हैं। इस परिवार के शावक अक्सर अपनी मां के साथ खेलते हुए और अटखेलियां करते हुए देखे जाते हैं।