
सागर में गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास हादसे में हुई पिता-पुत्र की मौत के बाद रविवार को अंतिम यात्रा निकाली गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शव कृष्णगंज स्थित उनके घर पहुंचा। परिवार के लोग सदमे में हैं। घर से पिता-पुत्र की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई।
लोग बेटे के शव को गोद में लेकर चल रहे थे। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। वहीं मृतक की पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने तीन दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया है।
डिग्री कॉलेज चौराहे के पास यात्री बस की चपेट में आए
दरअसल, शनिवार की दोपहर डिग्री कॉलेज चौराहे के पास यात्री बस की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हुई थी। पिता भगवानदास उर्फ बबलू यादव उम्र 35 साल निवासी कृष्णगंज वार्ड अपने बेटे गोपाल उम्र 5 साल के साथ जिला अस्पताल पत्नी को टिफिन लेकर जा रहे थे, तभी डिग्री कॉलेज के पास बस की चपेट में आ गए। घटना में दोनों की मौत हो गई थी।
परिवार में इकलौता कमाने वाला था मृतक
मृतक परिवार में दो भाई थे। बड़ा भाई बीमार रहता है। वहीं 75 वर्षीय मां है। पत्नी ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया है। मृतक भगवानदास परिवार में अकेला कमाने वाला था। वह पेंटिंग व पुट्टी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी मौत होने के बाद परिवार का कोई सहारा नहीं बचा है।
विधायक ने एक लाख और नौकरी दिलाने का वादा किया
घटनाक्रम के विरोध में परिवार और मोहल्ले के लोगों ने चक्काजाम किया। परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की। विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक लाख रुपए की सहायता राशि विधायक निधि से देने की बात कही। साथ ही मृतक की पत्नी को योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री से बात कर अन्य सहायता दिलाने का भी बोला है।
