
विंध्याचल एक्सप्रेस में बुधवार तड़के करीब 3 बजे तीन बदमाशों ने दमोह जिले के घटेरा के पास जबलपुर से बीना जा रही महिला यात्री अनामिका जैन के साथ लूट की कोशिश की। यात्रियों के विरोध करने पर तीनों बदमाश ट्रेन से कूद गए। दो बदमाश तो भागने में सफल रहे, लेकिन एक बदमाश घायल होने से नहीं भाग सका।
यात्रियों ने उसे पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। उसने अपना नाम अशोक लोधी और उम्र 26 साल बताई है। वह दमोह के बांसी तारादेही का रहने वाला है। गंभीर चोट आने के कारण उसे दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार बदमाशों की पहचान पप्पू तिवारी और हल्ले प्रजापति के रूप में हुई है।
जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी के अनुसार, घटना बांदकपुर और घटेरा के बीच हुई। पकड़े गए आरोपी से करीब 50 हजार रुपए का वनप्लस मोबाइल, 3100 रुपए मिले हैं। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।