
रेलवे के ठेकेदार की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने से नाराज मजदूरों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया। मजदूरों ने कार्यालय के गेट पर अपना सामान रखकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने नाली खुदाई का काम करा लिया। लेकिन मजदूरी मांगी तो वह दे नहीं रहा है। उन्होंने मजदूरी के पैसे दिलाने की मांग की है।
मजदूर धर्मराज ने बताया कि ऑफिस सीनियर दूर संचार (मप्र) पश्चिम मध्य रेलवे बीना के ठेकेदार नीलेश ने मजदूरों से नाली खुदाई का काम करवाया था। 2 जनवरी को 36 मजदूर बीना काम करने के लिए आए थे। नाली की 3856 मीटर खुदाई हुई, जिसकी मजदूरी 155 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से तय हुई थी। 1.20 मीटर गहरी नाली की खुदाई का काम मजदूरों ने पूरा किया, जिसकी कुल मजदूरी 5 लाख 97 हजार 680 रुपए बनती है।
ठेकेदार ने मजदूरों को 1 लाख 42 हजार 380 रुपए खर्च के लिए दिए, लेकिन बाकी के 4 लाख 55 हजार 300 रुपए का भुगतान नहीं किया है। मजदूरों ने जब अपनी मजदूरी मांगी तो ठेकेदार ने गालीगलौज कर उन्हें भगा दिया और पैसे देने से मना कर दिया।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
कलेक्टर कार्यालय के गेट पर मजदूरों की भीड़ देखकर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। उन्होंने मजदूरों को मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही मजदूरों को खाना खाने के लिए रसोई घर भेजा गया, जहां उन्हें निगम के वाहन से भोजन स्थल तक पहुंचाया गया।