
रीवा में अस्पताल में भर्ती मरीज के जैकेट से दो गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। यह गोलियां मरीज के जैकेट की जेब में मिली। हैरानी की बात है कि खुद ही मरीज को गोली लगने के बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र सोनी (22) को बुधवार रात गोली लगने पर मऊगंज से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां घायल और परिजनों की तरफ से दावा किया गया है कि तीन नकाबपोश पल्सर सवार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। उधर युवक के जेब में बंदूक की गोलियां कहां से आई, इसके विषय में परिजन कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि लूट की वारदात नहीं हुई, परिजनों ने हमला करने वालों को लुटेरा बताया है।
पूरे मामले में घायल युवक का कहना है कि मैं पिता की ज्वैलरी शॉप से अकौरी से घर भलुहा लौट रहा था। बर्रोहा गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मुझे रोका और फायरिंग कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है। घटना स्थल से भी दो बुलेट्स के दो खोखे बरामद किए गए हैं।
यूपीएससी की तैयारी कर रहा शैलेंन्द्र
शैलेंद्र के चाचा उपग्रह सोनी ने कहा, मेरा भतीजा मधेला के रास्ते से बाइक से आ रहा था। हमें फोन आया कि उसे गोली लगी है। हमने नईगढ़ी थाने पर सूचना दी और रीवा चले गए। शैलेंद्र प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में वह घर पर ही रह रहा था।
उधर अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल युवक के पास गोलियां बरामद होने के बाद इसकी जानकारी नई गढ़ी थाना पुलिस को दी है।
पूरे मामले में थाना प्रभारी गोविंद का कहना है कि मामला अभी संदिग्ध बना हुआ है। घायल के जैकेट से दो गोलियां बरामद हुई हैं। हालांकि घायल का कहना है कि हमलावरों ने हमला किया। लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।