
जबलपुर के घमापुर चौक पर गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मलिक एसोसिएट्स शॉप पर छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए। एडीएम रांझी और अधारताल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान एसोसिएट का मालिक नहीं मिला।
कर्मचारी की मौजूदगी में संदिग्ध कागजात को जांच में लेते हुए दुकान को सील कर दिया गया। जांच के दौरान दुकान से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े हुए दस्तावेज मिले हैं।
एसडीएम जी.एस. मरावी ने बताया कि, उन्हें शिकायत मिली थी, जिसमें जानकारी दी गई थी कि घमापुर चौक पर मलिक एसोसिएट्स नामक एक संस्थान संचालित है, जहां विभिन्न सरकारी दस्तावेज निर्धारित फीस लेने के बाद तैयार किए जाते हैं।
शिकायत के आधार पर अधारताल और रांझी एसडीएम की संयुक्त टीम ने इस संस्थान पर छापा मारा। एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी ने बताया कि, छापेमारी के दौरान कई अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो यह स्पष्ट करते हैं कि यहां अवैध रूप से सरकारी कागजात तैयार किए जा रहे थे। हालांकि, दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए दुकान को सील किया जा रहा है और मालिक की तलाश जारी है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत शासकीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है। यदि जांच में ये आरोप सही पाए जाते हैं, तो मलिक एसोसिएट्स के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।