
रीवा के तराई अंचल अतरैला में रविवार को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। जहां से शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि मृतक का नाम लल्लू आदिवासी(40) है। वह सिरमौर थाना क्षेत्र के महुली गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं था। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो युवक की पल्स चल रही थी।
तत्काल उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई ने बताया कि तबीयत खराब होने से पहले वह व्यक्ति किसी बस में सफर कर रहा था।किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक लल्लू पूजा श्री ट्रेवल्स की बस में सवार होकर जा रहा था। जहां पर वह बेहोश हो गया था, इसके बाद बस कंडक्टर उसे बस से नीचे धक्का मारकर चला गया, पुलिस को सूचना तक नहीं दी।