
दमोह में नोहटा थानाक्षेत्र के रोड़ सगरा सगौनी मार्ग पर एक पिकअप वाहन पडरी नाले की पुलिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना रविवार सुबह 8 बजे की है। वाहन में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोग घायल हो गए, हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर सभी की हालत सामान्य है।
दअसल, पिकअप वाहन बालाकोट कोटखेड़ा गांव से था, जिसमें आदिवासी परिवार के लोग सवार थे। ये सभी लोग शनिवार को कुसमी निवासी संतोष आदिवासी के यहां गंता समारोह में शामिल होने गए थे। रात कार्यक्रम के बाद सभी वापस लौट रहे थे।
इन लोगों को आई चोटें
घायलों में राधाबाई, सीताबाई, जय आदिवासी, रानी आदिवासी, शिवम, लोचन आदिवासी, सुशीला बाई, सोमवती और लक्ष्मी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। हंड्रेड डायल और सरकारी एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनपद सदस्य गोविंद तिवारी और उपसरपंच दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे। हालांकि एक-दो लोगों को मामूली चोटें आईं,सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज जारी है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश राय ने बताया कि 22 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से कुछ को चोटें आई थी, उनका इलाज कर दिया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है