
दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल में रविवार सुबह 9 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मरीजों के वार्ड से सटे सिस्टर ड्यूटी रूम में अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अस्पताल स्टाफ की सूझबूझ से जनहानि होने से बच गई।
दरअसल, डॉक्टर विदेश शर्मा दो मरीजों का चेकअप कर अपने वार्ड में लौटे थे। कुछ ही देर में सिस्टर ड्यूटी रूम से आग लगने की सूचना मिली। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड में मौजूद मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया।
नगर पालिका को सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। इस स्थिति में अस्पताल स्टाफ ने अपने स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाया। आग में सिस्टर ड्यूटी रूम में रखे दस्तावेज और कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचा है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित बताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड अस्पताल न पहुंचने के पीछे का कारण बिजली कटौती बताया जा रहा है। बिजली कटौती के कारण फायर ब्रिगेड में पानी नहीं भर पाया और इस वजह से मौके पर नहीं पहुंच पाई।