
पन्ना-अमानगंज मार्ग स्थित अमझरिया गांव में आबकारी पुलिस ने रविवार सुबह एक युवक को 350 पाव अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत 24,500 रुपए आंकी गई है।
दरअसल, आरोपी हरिसिंह राजपूत (26) शाहनगर थाना अंतर्गत पुरैना, जिला पन्ना का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी, कि आरोपी बिना नंबर की बजाज प्लेटिना बाइक से कटनी से पन्ना की ओर शराब ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे रास्ते में दबोच लिया।
आरोपी राजपूत के पास शराब का कोई वैध परमिट और लाइसेंस नहीं मिला। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 24 हजार 500 रुपए आंकी गई है। आरोपी हरिसिंह को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय के अनुसार, आरोपी के पास शराब का कोई वैध परमिट या लाइसेंस नहीं मिला। उसे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है।