
सागर में गढ़ाकोटा की केशरवानी कॉलोनी में स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात हुई है। मामले में कॉलोनी के ही एक कैंसर पेशेंट दिव्यांग का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा की केशरवानी कॉलोनी में बरगद के पेड़ के नीचे धार्मिक स्थल बना हैं। जहां चबूतरे पर शिवलिंग हैं, जहां कॉलोनी के रहवासी पूजा-अर्चना करते हैं। बुधवार सुबह लोग पूजन करने के लिए पहुंचे तो भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा खंडित थी, नंदी भी टूटे थे।
घटनाक्रम सामने आते ही मौके पर रहवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मोहल्ले में रहने वाले गोलू कुर्मी का नाम सामने आया। पुलिस टीम गोलू के घर पहुंची तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जैसे-तैसे पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और उसे हिरासत में लिया।
कैंसर पेशेंट है आरोपी
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गोलू कुर्मी घर में अकेला रहता है। वह कैंसर पेशेंट है, एक पैर से दिव्यांग भी है। इसके साथ ही मानसिक कमजोर होना भी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया- वह भगवान से मौत मांग रहा था। उसने तोड़फोड़ को लेकर कुछ नहीं बताया।
मामले में जांच जारी
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि केशरवानी कॉलोनी में स्थित धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ हुई है। एक युवक को हिरासत में लिया है। वह कैंसर मरीज होने के साथ ही दिव्यांग है। तोड़फोड़ के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।