
छतरपुर के बागेश्वर धाम में आगामी दिनों में होने वाले भव्य कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इसी कड़ी में 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कार्यक्रम की तैयारियों के तहत सोमवार को ग्राम झमटुली में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया गया। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह पारंपरिक तरीका अपनाया गया है।
महोत्सव की शुरुआत 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ होगी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को देवर्षि विश्वामित्र की तरह विश्व मित्र की भूमिका निभाने वाला बताया। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 5 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5:30 बजे बागेश्वर धाम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे। 23 फरवरी की शाम को एक विशेष कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।