
पन्ना जिले के अजयगढ़ घाटी में गुजरात से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में लटक गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस के इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा मंगलवार सुबह 4 बजे का है।
क्रेन की मदद से बस को निकाला गया
घटना से घाटी में लंबा जाम लग गया और सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। क्रेन की मदद से बस को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।
पन्ना-छतरपुर एनएच 39 पर बन रही जाम की स्थिति
प्रयागराज में माघ मेले के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ का असर पन्ना जिले में भी दिख रहा है। पन्ना-छतरपुर एनएच 39 पर मड़ला घाटी में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो गई है।