
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वार्ड स्थित सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भागे हैं। वारदात के समय परिवार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया था। मामला सामने आते ही मकान मालिक ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी नीलेश ओमरे निवासी बालाजीपुरम प्रथम कॉलोनी के पास पंतनगर वार्ड मां, पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान सागर स्थित उनके मकान में ताला लगा था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर बदमाश ताला तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए। पड़ोसियों ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो फरियादी नीलेश को सूचना दी।
अलमारी का लॉक टूटा मिला
जिसके बाद उन्होंने अपने परिजन को मौके पर भेजा। जहां उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है। अंदर सामान फैला पड़ा है। अलमारी का लॉक भी टूटा है। उन्होंने बताया कि घर में रखे नकद दस हजार रुपए, चांदी के सिक्के, मोबाइल, प्रिंटर, बच्चों की गुल्लक के पैसे समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं।
मामले में फरियादी ने मप्र पुलिस सिटिजन पोर्टल की मदद से ई-एफआईआर दर्ज कराई है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मोतीनगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
