
सागर के देवरी थाना क्षेत्र के सहजपुर चौराहे पर मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब युवक पप्पू पटेल की संदिग्ध मौत के विरोध में परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। परिजन शव को सड़क पर रखकर बैठ गए और हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भाई देवेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि पप्पू की हत्या वाहन से कुचलकर की गई है। इसके बाद साक्ष्य भी मिटा दिए गए। उन्होंने कहा कि पप्पू की चिरान मशीन के संचालक राम और श्याम से कहासुनी हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन भी जब्त कर लिया है। देवरी नायब तहसीलदार आरके चौधरी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि शासन के नियमानुसार मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
हत्या का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों ने पप्पू पटेल की मौत को हत्या बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है।