
रीवा के समान थाना क्षेत्र में एक बार फिर नवजात का शव मिला है। मंगलवार को नए बस स्टैंड में यह शव समान थाने से कुछ ही दूरी पर मिला, जिसे एक दिन पुराना बताया जा रहा है। चार दिनों में यह दूसरी घटना है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि चार दिन पहले ही सेमरिया थाना क्षेत्र के कुलौरा गांव में भी एक नवजात का शव खेत में मिला था, जिसे आवारा कुत्तों ने नुकसान पहुंचाया था। अब शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, नए बस स्टैंड में नवजात का शव मिलने से पुलिस सक्रिय हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गर्भपात का नेटवर्क सक्रिय है। लिंग परीक्षण से लेकर गर्भपात तक के स्टिंग ऑपरेशन सामने आ चुके हैं, जिससे साफ है कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात को किसने और कब फेंका। समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात का शव वहां कैसे पहुंचा, लेकिन जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।