
कक्षा- 5वीं और 8वीं की परीक्षा शुरू होने से 24 मिनट पहले प्रश्नपत्र वॉट्सएप ग्रुप पर डालने पर प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीईओ अरविंद जैन ने डीपीसी गिरीश मिश्रा के प्रतिवेदन पर की है।
जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को सागर विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला बेरसला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल द्वारा वार्षिक परीक्षा 2024-25 के कक्षा 5वीं एवं 8वीं के प्रश्नपत्रों को वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल करते हुए परीक्षा की गोपनीयता भंग की गई।
पटेल के इस कृत्य को परीक्षा अधिनियमों का उल्लंघन, गंभीर कदाचरण मानते हुए निलंबित किया गया है। पटेल को मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ अटैच किया गया है।
डीपीसी मिश्रा ने बताया कि यह गंभीर मामला है इसलिए तात्कालिक कार्रवाई कर दी गई है। चूंकि पेपर सिर्फ शिक्षकों के ग्रुप में ही भेजा गया और तुरंत ही इसकी जानकारी लग गई। ऐसे में यह सार्वजनिक नहीं हो सका और परीक्षा की गोपनीयता बनी रही।
पेपर कहां से आया, नहीं बताया तो दर्ज होगी एफआईआर
डीपीसी ने बताया कि अभी तक शिक्षक ने यह नहीं बताया है कि उसके पास पेपर कहां से आया? जानकारी के मुताबिक मामले में विस्तृत जांच के लिए टीम बनाई गई है, जो आगे की जांच करेगी। यदि संबंधित शिक्षक सोर्स नहीं बताते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। यह कार्रवाई बुधवार को ही की जा सकती है।
