
बीना नगर पालिका में गर्मी के मौसम से पहले जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। नपा अध्यक्ष लता सकवार ने जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
बैठक में बीना नदी स्थित बैराज की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। अध्यक्ष ने स्टॉक में उपलब्ध पानी और दैनिक आपूर्ति के आंकड़ों की समीक्षा की। शहर में बोरवेल से होने वाली जल आपूर्ति और नल कनेक्शन की अपडेट जानकारी भी ली।
सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया से जलकर की बकाया राशि और बड़े बकायादारों पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी मांगी। बीना नदी के फिल्टर प्लांट के पास किसानों द्वारा अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी निकालने पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
नपा अध्यक्ष ने पिछले वर्ष खोदे गए बोरवेल की स्थिति, मोटर फिटिंग और बिजली कनेक्शन की जानकारी ली। उन्होंने तय समय पर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टैंकर और ट्रैक्टर की मरम्मत कर उन्हें गर्मी के लिए तैयार रखने को कहा।
पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की लीकेज और टूट-फूट की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए गए। बैठक में जल प्रदाय शाखा सभापति जितेंद्र बोहरे, सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, प्रभारी विवेक ठाकुर, लोकेंद्र तिवारी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।