
दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में मफ्त शराब नहीं देने पर बदमाशों ने सेल्समैन का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उसे लाठियों से पीटा और जीप में डालकर ले गए।
घटना शनिवार रात करीब 11.15 बजे की है। शराब दुकान पर 6 लोग आए। उन्होंने सेल्समैन नीलेश राय से फ्री में शराब मांगी। नीलेश ने मना कर दिया। इस पर बदमाश दुकान में घुस गए और नीलेश को पीटा, फिर उठा ले गए। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सहयोगी कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की। करीब 4 घंटे बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे सेल्समैन घायल हालत में सुहाव दुहाव गांव के पास मिला।
देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया, 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन लोधी की पहचान हुई है। पूरन लोधी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित सेल्समैन के बयान लिए हैं। वह नरसिंहगढ़ के पास के किसी हल्द्वानी गांव का रहने वाला है, वह घर चला गया है। उसे अंदरूनी चोटें आई हैं।
पीड़ित बोला- हाथ पैर जोड़े, तब जाकर छोड़ा
सेल्समैन नीलेश राय ने बताया, शनिवार रात करीब 9 बजे धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथी रामू और चार अन्य लोगों के साथ शराब दुकान पर पहुंचा। पैसे देकर उन्होंने शराब खरीदी, लेकिन 15 मिनट बाद फिर फ्री में शराब मांगने पहुंच गए। मैंने कहा फ्री में शराब नहीं दे सकता। अगर सेठ का आदेश होगा तो दे दूंगा। इस पर उन्होंने गालियां दीं। यह कहते हुए वहां से चले गए की दुकान से निकलोगे तो जान से मार देंगे।
रात करीब 11 बजे आरोपी एक कार लेकर दुकान पर पहुंचे। आरोपी धर्मेंद्र ने नारंगी रंग के गमछे से अपना मुंह बांध रखा था। उसके साथियों ने दुकान में घुसकर मेरे साथी कर्मचारी को पकड़ा। मैं गोदाम में था, मुझे वहां से निकालकर मारपीट की और जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए।
आरोपी मुझे सुहाव गांव के पास सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में ले गए। रास्ते में आरोपी रामू ने मेरी जेब से 5 हजार रुपए और कान की सोने की बाली निकाल ली। खेत में मारपीट की और फिर मेरा वीडियो बनाया। वीडियो में कहलवाया कि मेरे साथ कोई घटना नहीं हुई है। मैंने हाथ-पैर जोड़े, तब जाकर रात में उन्होंने छोड़ दिया। रास्ते में पुलिस पहुंच गई और मुझे वहां से लेकर आए।
