
दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजाबंदी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिलीप शर्मा (38) की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप अपने पिता ओमकार शर्मा (65) और बेटे पियूष (6) के साथ रनेह गांव से हिंडोरिया लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से गिर पड़े। घायल ओमकार और पियूष को पहले 108 एंबुलेंस से पटेरा अस्पताल ले जाया गया।
पटेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। वहां ड्यूटी डॉक्टर महेश सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हंड्रेड डायल के प्रधान आरक्षक चंद्रकांत पांडे और रूपलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सुरक्षित कराया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।