
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गणेश घाट के पास चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, जय कुमार सोनी उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद वार्ड रविवार रात गणेश घाट के पास था। तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। एक के बाद एक चाकुओं से कई बार किए। जय को गर्दन, सिर, पैर में चाकू के घाव लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जय को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को पुलिस और एफएसएल टीम ने वारदात स्थल की जांच की। जहां पर खून बिखरा मिला। हत्या के मामले में तीन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
मृतक और आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के
वारदात में शामिल आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है। अब तक की जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में पैसों के लेन-देन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही जय सोनी(मृतक) भी आपराधिक प्रवृत्ति का था।
उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट, कटरबारी, चोरी जैसे करीब 15 मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही मृतक मोतीनगर थाना क्षेत्र के प्रकरण में जमानत पर छूटकर आया था।
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों की जांच में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।
