
2022 में एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते ससुराल जाकर लोहे की रॉड से पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी संगम पाराशर मौके से फरार हो गया, जिसे कि पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत कजरवारा कॉलोनी की थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां पत्नी के हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
तीन साल तक जेल में रहने के बाद 3 मार्च को संगम जमानत पर छूटकर जैसे ही जेल से बाहर आया तो पत्नी की हत्या के मामले में गवाही देने वालों को धमकाने के लिए तलवार लेकर उनके पास पहुंच गया, और गाली गलौज करने लगा। मौके पर मौजूद भीड़ ने संगम को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
पत्नी पर करता था शक
जबलपुर के कटंगा में रहने वाले संगम पराशर का कजरवारा निवासी रूबी से विवाह हुआ था। दोनों के दो बेटे नैतिक और अंश हैं। प्राइवेट जाॅब करने वाला संगम हमेशा ही पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। यही वजह थी कि दोनों की अक्सर लड़ाई भी होती थी। पति से परेशान होकर रूबी दोनों बेटों को लेकर मायके में माता-पिता के साथ रहने लगी। आरोपी संगम पत्नी को मनाने के लिए उसके मायके पहुंचा। यहां दोनों का जमकर विवाद हुआ। इस बीच संगम ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। मौके पर मौजूद पड़ोसी और रूबी के माता-पिता के बयान के आधार पर संगम को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
जेल से बाहर निकलते ही धमकाने पहुंचा
चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या करने वाले संगम को कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से बाहर आते ही आरोपी गवाही देने वालों को धमकाने गोरा बाजार स्थित उनकी दुकान पहुंचा और तलवार की नोक पर बयान बदलने की धमकी देने लगा। इस बीच संगम से वहां पर मौजूद लोगों का विवाद भी होने लगा, कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई, जिसके बाद उसे पकड़कर पहले तो लोगों ने जमकर उसकी धुनाई की और फिर तलवार सहित गोरा बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि पत्नी की हत्या के मामले में संगम तीन साल से जेल में था। 3 मार्च को जेल से छूटकर आने के बाद आरोपी कजरवारा स्थित अपने ससुराल के आसपास घूमता रहा। 4 मार्च की रात को तलवार लेकर संगम गोरा बाजार स्थित एक गवाह की दुकान पहुंचा और कोर्ट में दिए बयान बदलने का दबाव बनाने लगा। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।
