
सागर के बंडा नगर में पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को बरा चौराहे पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमा हुए। जहां नुक्कड़ सभा करने के बाद रैली के रूप में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी समेत अन्य कांग्रेसी सिर पर मटके रखकर चल रहे थे। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय परिसर में जलसंकट का विरोध करते हुए मटके फोड़े। मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दरअसल बंडा नगर में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो रही है। जिस कारण नगर के लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पानी के अलावा उन्होंने नाली, सीसी रोड निर्माण समेत अन्य समस्याओं का भी निराकरण कराने की मांग की है।
एक-एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई नहीं की जा रही
बंडा से पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि नगर में एक-एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सभी वार्डों में नाली और अन्य सफाई नियमित नहीं हो रही है। हर तरफ मच्छर पनप रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलेंगी।
समस्याओं को लेकर लापरवाह बने अधिकारी’
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। यदि नगर में पानी की सप्लाई एक सप्ताह में सुचारू नहीं की जाती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। नगर परिषद सीएमओ ने जल्द पानी की सप्लाई सुचारू कराने का आश्वासन दिया है।