
नवीन पंजीयन कराते समय निर्धारित प्रपत्र के साथ बैंक खाता, आधार नंबर एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि कृषक द्वारा भूमि सिकमी पर ली गई है तो सिकमी अनुबंध पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी।
आलीराजपुर । प्रतिनिधि। जिले के समस्त पंजीकृत किसान रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के पंजीयन के लिए पांच फरवरी से एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी सीजी गोस्वामी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों को पंजीयन कराना आवश्यक है।
नवीन पंजीयन कराते समय निर्धारित प्रपत्र के साथ बैंक खाता, आधार नंबर एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि कृषक द्वारा भूमि सिकमी पर ली गई है तो सिकमी अनुबंध पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी।
स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर अथवा एमपी किसान एप पर पंजीयन किया जा सकता है। पंजीयन हेतु सशुल्क व्यवस्था में 50 रुपये शुल्क देय होगा। इसके माध्यम से एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र आदि पर पंजीयन कराया जा सकता है।